Thursday, December 5, 2024
Homeकुचामनसिटीसरकारी नौकरी में सफल हुए विद्यार्थियों को किया सम्मानित- आइडियल कोचिंग

सरकारी नौकरी में सफल हुए विद्यार्थियों को किया सम्मानित- आइडियल कोचिंग

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर के डीडवाना रोड़ स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर में अलग अलग सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल प्रतिभागियों का विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन -image description

संस्था के निदेशक बजरंग सिंह ने बताया कि सरकारी पद कंप्यूटर शिक्षक, HC, एलडीसी व पीटीआई में चयनित हुए बच्चों को सम्मानित किया।

- Advertisement -image description

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महन्त भागीरथ शास्त्री चामुंडा माता मंदिर शिमला, गजेंद्र सिंह खोजास कर्मचारी नेता, बाबूलाल कुमावत पलाड़ा जिला परिषद सदस्य, नगर परिषद सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चावला ने उपस्थित रहकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।

कंप्यूटर शिक्षक 51, HC एलडीसी 40 व पीटीआई 09 विद्यार्थियों का सरकारी नौकरी में चयन हुआ। संस्था के कमलेश निठारवाल ने बताया कि हर वर्ष आइडियल कोचिंग से ही सबसे ज़्यादा बच्चे चयनित होते है हमारे यहाँ बैंक, एसएससी, रेलवे, पुलिस, लेखपाल,एलडीसी, शिक्षक,ईओ आदि की तैयारी कराई जाती है।

इस दौरान राजेश कुमावत, रणजीत सिंह, सुरेंद्रसिंह, रामू राम, के के सोनी, विजय बुगालिया, ललित कुमावत, हेमसिंह मेड़तिया आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!