Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीलॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने शिक्षा के मंदिर में किया सेवा कार्य

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने शिक्षा के मंदिर में किया सेवा कार्य

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने जयपुर निवासी बालकिशन सीमा माहेश्वरी के सौजन्य से मेहरो की ढाणी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सेवा कार्य किया।

- विज्ञापन -image description

अध्यक्ष लॉयन रेखा काबरा, संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, लॉयन विष्णु मोयल, लियो क्लब अध्यक्ष लियो कुणाल शर्मा, सचिव लियो तरुण सोनी, उपाध्यक्ष लियो अविनाश जैन, लियो दीपक सोनी ने विद्यालय पहुंचकर वहाँ की आवश्यकताओं को देखते हुए दरिया भेंट की।

- विज्ञापन -image description
image description

इस दौरान लॉयन राम काबरा ने कहा कि सेवा कार्यों के लिए धन से ज्यादा मन में सेवा का भाव होना ज़रूरी है। कई सेवा कार्य हैं, जिन्हें विद्यार्थी पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं। लोगों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक कर आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती — पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने की सेवा — तथा अशिक्षितों को प्राथमिक शिक्षा देने की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। ऐसी कई सेवाएँ हैं, जिन्हें आप समय-समय पर करें, ताकि बचपन से ही आपके मन में सेवा के भाव उत्पन्न हों।

प्रधानाचार्य जयराम चौधरी ने माहेश्वरी परिवार एवं क्लब का आभार जताया एवं क्लब के सेवा प्रकल्पों को अनुकरणीय बताया। शिक्षक कमल कुमार जांगिड़ ने विद्यालय में क्लब द्वारा पूर्व में करवाए गए सेवा कार्यों के बारे में बताया। लॉयन रेखा काबरा ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में किए गए सेवा कार्य से बढ़कर कोई नेक कार्य नहीं है। इसी को महसूस करते हुए राजकीय विद्यालयों में क्लब द्वारा सेवा कार्य निरंतर जारी है।

- Advertisement -ishan

प्रमोद पारीक, प्रदीप शर्मा, बबीता वर्मा, रामनिवास, महेश गुर्जर, सुनीता, हँसा कुमारी, कैलाश चंद आदि शिक्षक मौजूद रहे।

कुचामन सिटी में डोर-टू-डोर कचरा उठान एजेंसी का ठेका रद्द करने की मांग

कुचामन सिटी: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिराणी में नए विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित

कुचामन सिटी: सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम जोया ने जन्मदिन पर वितरित किए 300 पौधे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!