कुचामन सिटी. मानवता, दया, प्रेम और करुणा जैसी मानवीय भावनाओं की प्रतीक फ्लोरेंस नाइट एंगल की जयंती पर सोमवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में नर्सेज दिवस मनाया गया।

लेम्प लेडी के नाम से प्रसिद्ध फ्लोरेंस नाइट एंगल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था। उनकी स्मृति में हर वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है।


कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग समुदाय द्वारा फ्लोरेंस नाइट एंगल के चित्र के समक्ष केक काटा गया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम कासोटिया ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को नर्सेज दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने कर्तव्यों को निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का आह्वान किया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सकील अहमद राव ने नर्सेज की सेवा भावना की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. प्रहलाद बाजिया, डॉ. कल्पना गुप्ता, डॉ. लक्ष्मण मोहनपुरिया, डॉ. सलीम राव, अनवर हुसैन, नारायण लाल कसोतिया, मदनलाल मेहरा, राजेश मुंडोतिया, शिम्भु राम कोकणा, अनिल मुवाल, राजूराम महला, जोली चाको, रेशम कंवर, आ चुकी चौधरी, मनोज सिंह, गोपाल राम मुंड, योगेश कुमावत, संगीता कुमावत, भगवान सहाय कुमावत सहित समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन सीनियर रेडियोग्राफर कृष्ण मुरारी मुंडोतिया ने किया।
कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी
सांसद बेनीवाल से डीडवाना-कुचामन में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग