कुचामन सिटी। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुचामन सिटी में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएँ https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है, जबकि चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसम्बर 2025 (शनिवार) को प्रस्तावित है।


विद्यालय की विशेषताएँ
पीएम श्री योजना के अंतर्गत नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और समग्र विकास के लिए विविध सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं:
- पिछले 10 वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम।
- राष्ट्रीय एकता की योजना के तहत गुजरात राज्य के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान।
- दक्षिणा फाउंडेशन और सुपर 30 जैसी प्रतिष्ठित योजनाओं में विद्यार्थियों को विशेष वरीयता।
- OUTDOOR और INDOOR खेलों के लिए विशेष प्रशिक्षण और सुविधाएँ।
- इंटर्नशिप सुविधा के साथ कौशल विकास की योजनाएँ।
- नई शिक्षा नीति (NEP 2020) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF) पर आधारित निःशुल्क, योग्यता आधारित शिक्षा।
- निःशुल्क सहशिक्षा, भोजन एवं छात्रावास।
- NCC, स्काउट और गाइड गतिविधियाँ।
- स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं से युक्त परिसर।
- NEET, JEE, NDA, CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा।
प्रवेश के लिए पात्रता शर्तें
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए निम्न योग्यताएँ आवश्यक हैं:

- अभ्यर्थी डीडवाना-कुचामन उपखण्ड अथवा नागौर जिले का मूल निवासी हो।
- कक्षा 5 में सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में नियमित छात्र के रूप में अध्ययनरत हो।
- कक्षा 3 और 4 पूर्ण सत्रों में अध्ययन किया गया हो।
- जन्म तिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 (दोनों दिन शामिल) के मध्य होनी चाहिए।
- यदि छात्र ने कक्षा 3, 4 या 5 में एक दिन भी शहरी क्षेत्र के विद्यालय में पढ़ाई की है, तो वह शहरी अभ्यर्थी माना जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ और लिंक
- आवेदन लिंक: https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs
- आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2025
- चयन परीक्षा तिथि (संभावित): 13 दिसम्बर 2025, शनिवार
नोट: इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते पंजीकरण कर लें ताकि किसी तकनीकी समस्या के कारण अंतिम समय में आवेदन से वंचित न रहें।