नावां शहर के बियानी पेट्रोल पंप के पास मालियों की ढाणी में शुक्रवार शाम को अज्ञात चोरों ने एक मकान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

घर के सभी लोग खेत में काम करने गए हुए थे, तो पीछे से चोरों ने सुनसान मकान देखकर वारदात कर दी। चोर मकान से लगभग पाँच लाख साठ हजार रुपये नकद व लगभग दस तोला सोना सहित चांदी के आभूषण चुरा ले गए।


सूचना पर पुलिस व सीओ कुचामन अरविंद विश्नोई ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित सूरजमल माली ने देर शाम चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना के समय वे खेत में काम कर रहे थे। जब शाम को घर लौटे, तब घटना का पता चला।
पुलिस वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई ने बताया कि एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं तथा पुलिस वारदात का जल्द खुलासा करने में जुटी हुई है।

एफएसएल टीम प्रभारी नवाब खां ने बताया कि मौके से साक्ष्य लिए गए हैं, जिनकी जांच लैब में कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं तथा तकनीकी टीम की सहायता से भी जांच की जा रही है।
नावां की मालियों की ढाणी में एक घर से सोने-चांदी के गहनों सहित 16 लाख की चोरी