Saturday, May 17, 2025
Homemakranaमकराना न्यूज: सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी

मकराना न्यूज: सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

मकराना न्यूज: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ शुक्रवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद डीडवाना-कुचामन पुलिस हरकत में आ गई।

- विज्ञापन -image description

वायरल पोस्ट में सांसद के लिए अत्यंत आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था, जिसे लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है।

- विज्ञापन -image description
image description

यह पोस्ट फेसबुक पर डाली गई थी, जिसमें सांसद के परिवार पर भी अभद्र टिप्पणी की गई।

वायरल पोस्ट में लिखा गया था-

“हो सकता है नेता जी तेरी मां को ये मालूम होता कि मेरी को* से ऐसी ****** पैदा होगी तो शायद वह 2 महीने पहले अपनी किसी हॉस्पिटल में **** करवा लेती नेता जी।”

- Advertisement - Physics Wallah

इस अमर्यादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट अंकित चौधरी नामक एक X (पूर्व ट्विटर) यूजर ने शेयर करते हुए डीडवाना-कुचामन पुलिस को टैग किया और मामले में कार्रवाई की मांग की।

ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए डीडवाना पुलिस ने बताया कि संबंधित मामले की जांच के निर्देश थाना गच्छीपुरा को दे दिए गए हैं। थानाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है।

दरअसल, इस मामले में मकराना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानीगांव के गांव बालाधना निवासी पंकज जोशी का नाम सामने आया है, जिनके फेसबुक अकाउंट से यह पोस्ट की गई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस टिप्पणी को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय बताया है। कई लोगों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

आरोपी युवक का आया वीडियो बयान

मामले के तूल पकड़ने के बाद युवक पंकज जोशी जो वर्तमान में करीमनगर (हैदराबाद) में रहकर ग्रेनाइट सप्लायर का काम करता है, ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी। वीडियो में उसने कहा…

“मेरी फेसबुक आईडी को हैंग करके या मेरे दूसरे मोबाइल पर लॉगइन कर किसी और ने यह आपत्तिजनक पोस्ट की है। यह पोस्ट मेरी ओर से नहीं की गई है। जब मुझे इस बारे में जानकारी मिली तो मैंने उसी फेसबुक आईडी से माफीनामा भी पोस्ट किया। मेरे परिवार वालों के भी कॉल आने लगे थे, जिसके बाद मैंने इस मामले की रिपोर्ट साइबर क्राइम में दर्ज करवाई।”

पंकज जोशी ने आगे कहा कि उसका सांसद हनुमान बेनीवाल से किसी प्रकार का जातिगत या व्यक्तिगत विवाद नहीं है। अंत में उसने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि..

“मेरी फेसबुक आईडी से जो भी पोस्ट हुई है, वह मैंने नहीं लिखी, लेकिन यदि मेरी आईडी के माध्यम से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं।”

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गच्छीपुरा थानाधिकारी को तकनीकी विश्लेषण और साइबर जांच के निर्देश दिए गए हैं।

डीडवाना-कुचामन जिले में खुलेंगी नई राशन की दुकानें; आवेदन करें

परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

मकराना सिटी में 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!