
कुचामन सिटी. महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में गुणमाला देवी कमलकुमार कैलाशचंद पाण्ड्या के सौजन्य से 30वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर रविवार को आयोजित किया गया।

यह शिविर अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर, राजकीय चिकित्सालय के पास सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला, जिसमें हड्डी, जोड़, लिगामेंट व घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन (राजस्थान हॉस्पिटल, जयपुर) ने सेवाएं दीं।


शिविर का शुभारंभ डॉ. जितेश जैन, शिविर संयोजक वीर रतनलाल मेघवाल, वीर संजय अग्रवाल, वीर कमल गौड़, वीर निर्मल पाण्ड्या व गर्वनिंग मेंबर वीर सुभाष पहाड़िया द्वारा किया गया।
वीर नरेश कुमार झाझरी ने जानकारी दी कि शिविर में 32 लोगों के नि:शुल्क एक्स-रे तथा 31 रक्त संबंधी जांचें की गईं।
कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन व वीर सदीपं पाण्ड्या के अनुसार शिविर में सीकर, लाडनूं, जावला, डेगां, मीठड़ी, जीलिया, पलाड़ा, परबतसर, मारोठ, मोलासर और कुचामन सिटी से कुल 87 लोग लाभान्वित हुए और विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त किया।
वीर अध्यक्ष रामावतार ने बताया कि तेजकुमार बड़जात्या, आदिश जैन, गौरव, महेश लढ़ा, बोदू कुमावत व सुरजीत वैष्णव ने शिविर में सराहनीय सहयोग दिया। अंत में वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
कुचामन न्यूज: बिना पार्किंग सुविधा के शहर में चल रहे शॉपिंग मॉल
नावां न्यूज: नमक रिफाइनरियों से बढ़ता प्रदूषण और उड़ रही नमक की धूल