
कुचामन न्यूज: घाटवा कस्बे के रहने वाले जितेंद्र कुमावत ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयनित होकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 में उन्होंने 412वीं रैंक प्राप्त की है।


यह जितेंद्र का चौथा प्रयास था। जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की। वर्तमान में वे कानपुर स्थित भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं।
जितेंद्र के पिताजी छितरमल कुमावत पेशे से अध्यापक हैं और वर्तमान में जिजोट में कार्यरत हैं। बेटे की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से परिवार सहित पूरे घाटवा कस्बे में खुशी की लहर है।
जितेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और सतत मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं समाज की सेवा करने और देश के विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि जितेंद्र की यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इस अवसर पर राजकुमार फोजी, अध्यक्ष शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट एवं कुमावत विकास समिति कुचामन सिटी सहित क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कुचामन न्यूज: फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
कुचामन न्यूज: टोरड़ा के किसान पर हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग