Friday, April 4, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: कुचामन में ईशर गणगौर की निकली शाही सवारी

Kuchaman news: कुचामन में ईशर गणगौर की निकली शाही सवारी

रिपोर्ट - हेमंत जोशी

- विज्ञापन -image description

शान शौकत से निकली गणगौर, महिलाओं ने किया गणगौर का पूजन

Kuchaman news: कुचामनसिटी। सुहाग का पर्व गणगौर परंपरागत रूप से उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुचामन फोर्ट से ईशर गणगौर की सवारी शाही शानो शौकत के साथ निकाली गई। सबसे पहले कुचामन गढ में गणगौर माता की भव्य आरती की गई।

- विज्ञापन -image description

इसके बाद गणगौर की सवारी गाजे बाजे, ऊंट, घोड़े, जिप्सियों के साथ धान मण्डी, सदर बाजार, गोल प्याऊ, बस स्टैण्ड, अम्बेडकर सर्किल होते हुए आथुना दरवाजा पहुंची। यहां पर समाजसेवी वैद्य श्याम स्वरूप गौड़ ने सभी ऊंट घोड़ों बैंड बाजे के चालकों सहित कई लोगों ने साफा बंधवा कर स्वागत किया।

- विज्ञापन -image description
image description

Kuchaman news: सवारी के साथ चल रहे सजे-धजे घोड़े, ऊंट राजसी वैभव की याद दिला रहे थे। मार्ग में महिलाओं और युवतियों ने पारंम्परिक रूप से गणगौर के ज्वारे अर्पित कर धन-धान्य, दीर्घायु, सुख शांति के साथ अखंड सौभाग्य की कामना की। ईशर गणगौर की सवारी के गढ़ लौटने के बाद भी देर तक चले इस मेले का आकर्षण सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।

- Advertisement - Physics Wallah

शोभायात्रा में राजपूत समाज के लोगों द्वारा ड्रेस कोड पहनकर हाथों में तलवार लिए , सिर पर केसरिया साफा लगाए मेले की शान बढ़ा रहे थे। जुलूस के दौरान 101 जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही 50 जगह पर शीतल व शरबत आदि की व्यवस्था की गई। गणगौर के जुलूस में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रहे। पारीक समाज द्वारा पुरानी धान मंडी में शीतल पेय की व्यवस्था की गई।

यह अतिथि हुए शामिल 

मुख्य अतिथि एवम मंत्री विजयसिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि देवीलाल दादरवाल सरपंच, कुचामन फोर्ट के सोहनसिंह, श्यामसुंदर मंत्री, कुंजीबिहारी जोशी, शिवकुमार अग्रवाल, सुशील काबरा, उमेश शर्मा सर्राफ, पार्षद ललिता पारीक, ओमप्रकाश पारीक, अशोक मोर,
श्रीकंवर सर्राफ, रामावतार गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!