Wednesday, November 27, 2024
Homeकुचामनसिटीसंसद की  सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ने कुचामन में स्टेशन...

संसद की  सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ने कुचामन में स्टेशन रोड स्थित शिव ढाबे पर जलाए  थे मोबाइल

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहे आरोपी ललित झा को कुचामन में त्रिसिंगिया स्थित ढाबे पर ठहरे थे।

राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े, संसद कांड में पुलिस के हाथ आई बड़ी लीड

- विज्ञापन -image description

संसद कांड में दिल्ली पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं।  पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े बरामद किए हैं। संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों के मोबाइल पार्ट्स के साथ ही उनके कपड़े और जूते भी मिले हैं। 

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है।

- Advertisement -image description

पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं।  ये मोबाइल पार्ट जली हुई हालत में मिले हैं। बता दें घटना के मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन मौजूद थे। उसने पहले सभी फोन तोड़ दिए, इसके बाद उनमे आग लगा दी थी।

इसी  शिव ढाबे पर आरोपियों ने अपने मोबाइल भी जला दिए। सूचना पर दिल्ली पुलिस ने यहां से सैंपल भी जुटाए है। आरोपी यहां रात को ठहरे थे। अब दिल्ली पुलिस इस प्रकरण को गहनता से जांच में जुटी हुई है। कुचामन निवासी महेश  कुमावत सोशल मीडिया पर शहीद भगतसिंह के  स्टेट्स और क्रांतिकारी जैसी सोच के वीडियो शेयर करता था। अब  शहर में हरजगह इसी घटनाक्रम की चर्चाएं जोरों पर है। वहीं स्थानीय पुलिस भी इस प्रकरण से जुड़े इनपुट तलाश कर रही है।

मास्टरमाइंड झा को कुचामन में ठहराने वाले कुचामन निवासी महेश कुमावत , ललित  कुमावत शिव ढाबे पर रुके थे। कुछ देर बाद वह वापस रेलवे स्टेशन गए और वहां से ढाबे के मालिक के सोने के बाद वापस ढाबे पर आ गए। यहां पर उन्होंने अपने सभी मोबाइल जला दिए। दिल्ली पुलिस ने रात  को ही यहां पहुंच  कर नमूने जुटाए है।

देखे वीडियो –

आरोपी ललित मोहन झा संसद की घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से भाग कर  कुचामन  आ गया था। वह बस से राजस्थान के नागौर जिले के कुचामनसिटी पहुंचा था। वहां वह अपने दो दोस्त महेश कुमावत व उसके भाई ललित से मिला और स्टेशन रोड स्थित शिव ढाबे में रात बिताई। जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से दिल्ली चला गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हुए हैं। इनमें मोबाइल फोन के जले हुए अवशेष मिले हैं। इसी के साथ आरोपियों के कपडे़, जूते बरामद किए गए हैं। साथ ही कुछ कागजात भी मिले हैं। जो घटना के वक्त आरोपियों के पास मौजूद थे। दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अलग अलग जगह पर ले जाकर केस से जुड़े सबूत जुटा रही है।

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के मोबाइल फोन को नष्ट करने के लिए भी महेश जिम्मेदार था।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि महेश कुमावत नीलम देवी के भी संपर्क में था। मामले के संबंध में दिल्ली पुलिस महेश के मौसेरा भाई कैलाश से भी पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

संसद में घुसकर स्प्रे करने का मास्टरमाइंड ठहरा था कुचामन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!