हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन सभापति आसिफ खान समेत कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर धार्मिक एवं देश विरोधी वैमनस्य फैलाने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं राजनेताओ की झूठा बदनाम करने की जानकारी दी है।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि परिषद कुचामन सिटी में 13 जुलाई को साधारण सभा की बैठक आहुत की गई थी। बैठक के बाद सत्ता पक्ष के लोगो ने कुचामन के विकास को लेकर आयुक्त नगर परिषद कुचामन सिटी, सभापति नगर परिषद कुचामन सिटी का आभार व्यक्त करते हुए सभापति आसिफ खान जिन्दाबाद, महेंन्द्र चौधरी जिन्दाबाद, अशोक गहलोत जिन्दाबाद, हेमराज चावला के नारे लगाये गये थे। मौके पर प्रशासन, मीडियाकर्मी समेत भाजपाई भी उपस्थित थे। नगर परिषद में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो में एवं वहां उपस्थित मीडिया के लोगों के मोबाईल फोन में स्पष्ठ रिकोर्ड है। जिसमें कोई देश विरोधी नारे नहीं लगाए गए थे।
जबकि विक्रम प्रसाद निवासी चितावा मोबाईल नं0 9462431271, परमाराम मोबाईल नं0 9983600361. अक्षय पाहाडिया मोबाईल नं0 9772910067 एवं मोबाईल नं0 9549243069 नाम नामालुम, सुरेन्द्र कालावत निवासी केरपुरा, महेन्द्र कालावत भूणी, मन्जीत गांधी निवासी कुकनवाली 8696480311, हरीश मोबाईल नं0 9610518677, केलाश कुमावत 9649018020 व अन्य लोगो द्वारा आज दिनांक 14.7.2023 को सोशल मिडिया पर धार्मिक वैमनस्य व राष्ट्र विरोधी गतिविधी फैलाने, सामप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने एवं कांग्रेस पार्टी व क्षैत्रिय विधायक महेन्द्र चौधरी, सभापति आसिफ खान व उप सभापति हेमराज चावला को झूठा बदनाम करने व मानहानि करने की नीयत से विडियो में देेेश विरोधी नारे लगाने का झूठा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया।
जिससे कुचामन व आसपास के क्षेत्र में अशान्ति का माहौल हो जाने की सम्भावना हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।