नावां सिटी: उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम महाराजपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा ऋतिका ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा पास की।

विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि यह एक छात्रवृत्ति योजना है, जो भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को दी जाती है, जिससे वे अपनी माध्यमिक शिक्षा जारी रख सकें।



एनएमएमएस योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को हर वर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है। यह योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय (वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय) द्वारा शुरू की गई है। एनएमएमएस परीक्षा कक्षा 8 के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। जो छात्र इस परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
प्रधानाचार्य लक्ष्मी मीणा ने जानकारी दी कि ऋतिका पुत्री अमरचंद अनुशासन के साथ नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर पढ़ाई करती है, जिसके परिणामस्वरूप उसने एनएमएमएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इससे बालिका के परिवारजनों में खुशी का माहौल है तथा विद्यालय के शिक्षकों ने बालिका का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिषेक यादव, विजेन्द्र कुमार, सुमन चौधरी, बीरबल डारा, अजीत सिंह यादव व बंशीलाल रेगर ने बालिका को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
नावां: राजकीय विद्यालय में पानी का भराव, पालिका प्रशासन नाला निर्माण करवाए तो हो समाधान
नावां: सीए बनने पर खांडल समाज ने किया यकिता जोशी का स्वागत
नावां के इण्डाली ग्राम में बारिश बनी मुसीबत, राजीव गांधी केंद्र में भरा 3 फीट पानी