सप्लीमेंट्री एग्जाम. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं एवं 8वीं की मुख्य परीक्षाओं में ई-ग्रेड प्राप्त और अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह पूरक परीक्षा अगस्त 2025 में राज्य स्तर पर होगी।

पूरक परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन 7 जुलाई 2025 (सोमवार) से 12 जुलाई 2025 (शनिवार) तक लिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया विद्यालय स्तर पर ऑफलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी। विद्यार्थी अपने आवेदन पत्र विद्यालय प्रधानाध्यापक से पूर्ण करवाकर संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) के कार्यालय में जमा करवा सकेंगे।


परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालयों की सुविधा हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश एवं टाइमलाइन इस कार्यालय के पत्र दिनांक 2 जुलाई 2025 द्वारा पहले ही जारी कर दी गई है।
शिक्षा विभाग ने सभी पात्र विद्यार्थियों से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है, ताकि वे पूरक परीक्षा में सम्मिलित होकर अगली कक्षा में प्रवेश हेतु पात्र बन सकें।