महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा संचालित सेवा भाव की परंपरा को निभाते हुए आज मुकबाधिर विद्यालय में तीज का त्योहार बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

“सबकी सेवा, सबको प्यार, जीवो और जीने दो” की भावना को आत्मसात करते हुए बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का यह प्रयास सभी के लिए यादगार बन गया।


इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को तीज की पारंपरिक मिठाई घेवर वितरित की गई, मेहंदी रचाई गई और बच्चों ने नृत्य व संगीत का आनंद लिया। कार्यक्रम में वीर सोहनलाल शारदा वर्मा के सहयोग से विशेष आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वीर अशोक सीता गंगवाल, सुश्री चहल गंगवाल, वीर नंदकिशोर विजय कौर बीडसर, वीर सुरेश गंगवाल, वीरा सुनीता गंगवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष रामावतार गोयल, विद्यालय परिवार की सुशीला चौहान, अनिलपाल सर और धीरज सिंह ने भी सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर सुशीला मैडम और संस्था की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और बच्चों को धन्यवाद देते हुए इस सेवा भावना को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
सघन नाकाबंदी अभियान में डीडवाना-कुचामन पुलिस की सख्त कार्रवाई, 312 लोगों के चालान
जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता 3 अगस्त को कुचामन सिटी में