Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनावां: सीए बनने पर खांडल समाज ने किया यकिता जोशी का स्वागत

नावां: सीए बनने पर खांडल समाज ने किया यकिता जोशी का स्वागत

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां न्यूज: श्री खांडल विप्र समाज नावां कि प्रतिभाशाली बिटिया यकिता जोशी पुत्री सुरेश कुमार जोशी के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर मंगलवार को समाज के पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया।

- विज्ञापन -image description

समाज के सचिव हरिओम प्रसाद शर्मा ने बताया कि हाल ही में सीए के परिणाम घोषित होने पर खांडल विप्र समाज नावां के सदस्य रतनलाल जोशी की पौत्री एवं सुरेश कुमार की पुत्री यकिता जोशी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर समाज का नाम रोशन किया।

- विज्ञापन -image description
image description

इस पर समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार चोटिया, उपाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, सचिव हरिओम शर्मा, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य गजाधर बढ़ाढरा, अशोक कुमार बोहरा, विष्णु कुमार डिडवानिया ने बिटिया को घर जाकर माला व साफा पहनाया एवं मुंह मीठा करवाकर स्मृति चिह्न भेट किया। यकिता के दादा रतनलाल जोशी ने समाज का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर यकीता के चाचा एवं खांडल विप्र समाज नावां के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार जोशी, गीता जोशी, माता प्रभा जोशी, भाभी दीपशिखा,भाई भरत जोशी आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि गत वर्ष सीए परिणाम में यकिता के चचेरे भाई लोकेश जोशी चार्टर्ड अकाउंटेंट बने थे।

- Advertisement -ishan

बड़े भाई सूर्य प्रकाश जोशी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट है जो कि वर्तमान में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, गुड़गांव में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रतनलाल जोशी के परिवार में तीन – तीन सीए बनने पर परिवार एवं समाज में हर्षोल्लास का माहौल है।

नावां के इण्डाली ग्राम में बारिश बनी मुसीबत, राजीव गांधी केंद्र में भरा 3 फीट पानी

नावां में गौवंश और लोगों पर डंपर चढ़ाने वाला चालक गिरफ्तार, बजरी से भरे वाहन जब्त

नावां: आनंदपुरा में आयोजित हो रहा सप्त दिवसीय अखंड रामधुन सप्ताह, राम नाम से गूंज रहा धाम

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!