नावां न्यूज: श्री खांडल विप्र समाज नावां कि प्रतिभाशाली बिटिया यकिता जोशी पुत्री सुरेश कुमार जोशी के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर मंगलवार को समाज के पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया।

समाज के सचिव हरिओम प्रसाद शर्मा ने बताया कि हाल ही में सीए के परिणाम घोषित होने पर खांडल विप्र समाज नावां के सदस्य रतनलाल जोशी की पौत्री एवं सुरेश कुमार की पुत्री यकिता जोशी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर समाज का नाम रोशन किया।


इस पर समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार चोटिया, उपाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, सचिव हरिओम शर्मा, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य गजाधर बढ़ाढरा, अशोक कुमार बोहरा, विष्णु कुमार डिडवानिया ने बिटिया को घर जाकर माला व साफा पहनाया एवं मुंह मीठा करवाकर स्मृति चिह्न भेट किया। यकिता के दादा रतनलाल जोशी ने समाज का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर यकीता के चाचा एवं खांडल विप्र समाज नावां के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार जोशी, गीता जोशी, माता प्रभा जोशी, भाभी दीपशिखा,भाई भरत जोशी आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि गत वर्ष सीए परिणाम में यकिता के चचेरे भाई लोकेश जोशी चार्टर्ड अकाउंटेंट बने थे।

बड़े भाई सूर्य प्रकाश जोशी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट है जो कि वर्तमान में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, गुड़गांव में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रतनलाल जोशी के परिवार में तीन – तीन सीए बनने पर परिवार एवं समाज में हर्षोल्लास का माहौल है।
नावां के इण्डाली ग्राम में बारिश बनी मुसीबत, राजीव गांधी केंद्र में भरा 3 फीट पानी
नावां में गौवंश और लोगों पर डंपर चढ़ाने वाला चालक गिरफ्तार, बजरी से भरे वाहन जब्त
नावां: आनंदपुरा में आयोजित हो रहा सप्त दिवसीय अखंड रामधुन सप्ताह, राम नाम से गूंज रहा धाम