नावां: डीएफओ विजय शंकर पांडेय के निर्देशन में वन विभाग ने शुक्रवार को अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त किए, जो अवैध पत्थरों से भरे हुए थे।

यह कार्रवाई नावां क्षेत्र के पांचोता नाके पर की गई, जहां विभाग की डिविजन स्तरीय फ्लाइंग टीम ने नावा पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टरों को पकड़ा।


घटना के अनुसार, गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि पांचोता के रास्ते अवैध रूप से खनन किया गया पत्थर ट्रैक्टरों में भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार मीना के नेतृत्व में बनारसी, ज्ञानाराम सोऊ, हेमसिंह, रामकिशन सैनी, रामनारायण, कोमल, गायत्री, मंजु, महेन्द्र सिंह और देवाराम सहित पूरी फ्लाइंग टीम ने तत्परता से नाकाबंदी की और तीन ट्रैक्टरों को मौके पर ही जब्त कर लिया।
कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जब्त किए गए ट्रैक्टरों को वन विभाग के कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएफओ पांडेय ने बताया कि अवैध खनन पर विभाग की सतर्क निगाह है और ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

कुचामन सिटी: किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगाहाइवे पर 132 फीट की जगह 100 फीट छोड़ रहे कॉलोनाइजर
रेल संरक्षा आयुक्त ने किया नावां सिटी में RDSO टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
नावां की एसडीएम दिव्या सोनी का स्वागत, नमक उद्योग की दी जानकारी