डीडवाना कुचामन जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार को नावां उपखंड के ग्राम टोडास में आबकारी पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब और निर्माण सामग्री बरामद की।



एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी दानाराम के निर्देशन में आबकारी पुलिस की टीम ने ग्राम टोडास में मुकेश जाट पुत्र गोविंद जाट के मकान पर दबिश दी। इस दौरान मकान में अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने की गतिविधियों का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से 200 लीटर स्प्रिट, 1824 पव्वे, 1 मशीन, 320 ढक्कन, 150 लेबल और 500 होलोग्राम जब्त किए। इसके साथ ही शराब बनाने और पैकिंग करने की अन्य सामग्री भी बरामद की गई।


दबिश के दौरान मुख्य आरोपी मुकेश जाट को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी बलदेव फरार हो गया। आबकारी विभाग ने बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और अधिकारियों ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है।
नावां रेलवे स्टेशन के पास चोरी करते पकड़ा गया कुचामन का युवक, नशे के इंजेक्शन बरामद
नावां: ताजिए सुपुर्द-ए-ख़ाक, ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ निकाला गया जुलूस
नावां/नमक उद्योग: चार माह के लिए पचास हजार श्रमिक हुए बेरोजगार