नावां: ग्राम इण्डाली में भारी बारिश के चलते भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। केंद्र के चारों ओर करीब 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है, जिससे कर्मचारियों और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजीव गांधी केंद्र का भवन ऐसे स्थल पर बना हुआ है, जहां की जमीन आसपास से नीची है, जिस कारण बारिश का पानी यहीं एकत्र हो जाता है। सोमवार को हालात ऐसे हो गए कि कर्मचारियों को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया। रास्ते में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को भी अपने कार्यों के लिए कार्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्यालय के पास जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। नगर पालिका की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे जलभराव की स्थिति से राहत मिल सके। खराब ड्रेनेज सिस्टम और जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते हर साल बरसात में यह स्थिति बन जाती है।
ग्रामीणों और कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।

नावां में गौवंश और लोगों पर डंपर चढ़ाने वाला चालक गिरफ्तार, बजरी से भरे वाहन जब्त
नावां: आनंदपुरा में आयोजित हो रहा सप्त दिवसीय अखंड रामधुन सप्ताह, राम नाम से गूंज रहा धाम
नावां में डंपर से गौवंश कुचलने पर बवाल, बीड़ क्षेत्र में पेड़ कटाई पर भी कार्रवाई की मांग