डीडवाना. खूनखूना थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक को गंभीर हालत में परिजन आनन-फानन में राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार – मृतक की पहचान मुन्ना राम (उम्र 35 वर्ष) निवासी खूनखूना थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या का कदम उठाया। जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


पुलिस जांच – घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। खूनखूना थाना पुलिस ने प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
डीडवाना कुचामन जिले में 20 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

डीडवाना: क्रिकेट मैच के बाद डीकावा में जातीय झगड़ा, गाड़ियों में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी