Sunday, July 27, 2025
Homeडीडवानाडीडवाना जिला अस्पताल बना अखाड़ा, सांडों की लड़ाई से दहशत, लोग बोले–...

डीडवाना जिला अस्पताल बना अखाड़ा, सांडों की लड़ाई से दहशत, लोग बोले– प्रशासन लापरवाह

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना के निवासियों का नगरपरिषद से एक ही सवाल है – आख़िर कब तक लोग सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर मवेशियों के डर में जीते रहेंगे? आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जब आवारा मवेशियों की आपसी लड़ाई में आमजन घायल होते हैं, खासतौर पर बुजुर्ग लोग इसका शिकार बनते हैं।

- विज्ञापन -image description

बुधवार सुबह डीडवाना के बांगड़ जिला अस्पताल परिसर में दो सांडों के बीच करीब 20 मिनट तक जमकर लड़ाई हुई। यह भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि आसपास मौजूद मरीजों और आगंतुकों में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों के बीच भय का माहौल बन गया।

- विज्ञापन -image description
image description

इस लड़ाई के दौरान कुछ लोग किसी तरह लाठियों और हिम्मत के बल पर इन मवेशियों को अस्पताल परिसर से बाहर निकाल पाए। लेकिन सवाल यह उठता है कि ना अस्पताल प्रशासन कुछ कर रहा है और ना ही नगरपरिषद।

लोगों का कहना है कि हर दिन अस्पताल के आसपास 4-5 आवारा मवेशी घूमते रहते हैं। ये कभी सड़क पर, कभी ट्रॉमा सेंटर के पास, तो कभी बच्चों के वार्ड के सामने लड़ते हैं और एक-दूसरे को धकेलते हैं। ऐसे में कई बार राह चलते लोग इनकी चपेट में आकर घायल भी हो जाते हैं।

- Advertisement -ishan

अस्पताल के पास स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों ने बताया कि सुबह से दोपहर तक अस्पताल में काफी भीड़ रहती है। इस दौरान मवेशी न केवल लोगों को डराते हैं, बल्कि उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार तो दुकानों में घुसने की कोशिश करते हैं, जिसके चलते दुकानदारों को मजबूरी में शटर बंद करने पड़ते हैं।

जनता की ओर से नगरपरिषद से मांग की गई है कि इन मवेशियों को जल्द से जल्द अस्पताल क्षेत्र से हटाया जाए और इन्हें नजदीकी गौशालाओं में भेजा जाए। क्योंकि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है।

डीडवाना में 17 जुलाई को सहकार और रोजगार महोत्सव

डीडवाना कुचामन जिले में उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!