Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीडीडवाना-कुचामन जिले में 12 जुलाई से भारी बारिश के आसार

डीडवाना-कुचामन जिले में 12 जुलाई से भारी बारिश के आसार

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना-कुचामन जिले में बीते कुछ दिनों से सुबह से दोपहर तक तेज गर्मी और उमस का माहौल बना हुआ है। कुचामन सिटी, नावां, मकराना और डीडवाना जैसे क्षेत्रों में तापमान लगातार बढ़ा हुआ है, जिससे आमजन खासे परेशान हैं।

- विज्ञापन -image description

शाम के समय बादल तो छा जाते हैं, लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं, किसानों को खरीफ फसलों की बुवाई के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है।

- विज्ञापन -image description
image description

इस बीच जयपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 12 जुलाई से डीडवाना-कुचामन जिले सहित पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बना हुआ है, जो आने वाले दो से तीन दिनों में धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर-चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है, जिससे अगले कुछ दिनों में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

- Advertisement -ishan

जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि 9 और 10 जुलाई को भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी, जबकि 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मानसूनी असर तेज होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि 11 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है और 12 से 13 जुलाई के बीच कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है।

वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी तीन से चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

12 जुलाई के बाद पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी बारिश की गतिविधियों में अच्छी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। डीडवाना-कुचामन जिले के किसानों के लिए यह खबर राहतभरी मानी जा रही है क्योंकि लंबे समय से बुवाई के लिए पर्याप्त वर्षा नहीं हो सकी है।

आगामी 3 घंटे के लिए इन जिलों में बारिश का मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कुचामन सिटी में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, VT स्कूल का छात्र मिला न्यू मॉर्डन स्कूल में सुरक्षित

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!