कुचामन सिटी. स्टेशन रोड स्थित पीएम जवाहर स्कूल में आज हरियालो राजस्थान कार्यक्रम 2025-26 का शुभारंभ कुचामन के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल खोखर के आतिथ्य में हुआ। यह कार्यक्रम 10 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खोखर ने सर्वप्रथम सभी शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं एवं बताया कि पिछले वर्ष रिकॉर्ड समय में वृक्षारोपण का निर्धारित लक्ष्य पूरा कर कुचामन ने पूरे राजस्थान में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। इस बार भी लगभग 1,44,000 पौधे कुचामन शिक्षा विभाग द्वारा लगाए जाने हैं।


प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने गुरु पूर्णिमा पर सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दीं और बताया कि आज ही लगभग 1,100 पौधे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा लगाए जाएंगे, जिनकी जियो टैगिंग भी की जाएगी। यूसीईईओ के अंतर्गत आने वाली सूरजी देवी, सोनी देवी, बानूड़ा, भोमराजका, कड़वा का बांसड़ा स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी पौधे वितरित किए गए हैं।

चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष भी समय रहते 4,500 पौधे लगाकर जवाहर स्कूल ने रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने पेड़ों का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं से अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करने की अपील की।
इको क्लब प्रभारी डॉ. भंवरलाल गुगड़ ने अपनी राजस्थानी कविता ये
“धरती ने हरी चूंदड़ ओढ़ाणों है, आपां सगलां ने घर-घर पेड़ लगाणों” प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कृषि व्याख्याता गोपाल गांधी ने गड्ढे तैयार करने का तरीका बताया।
भोमराजका स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश माथुर, कड़वा का बांसड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य बख्तावर सिंह राजपुरोहित एवं जवाहर स्कूल के पूर्व उपप्राचार्य रामनिवास साह ने भी पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
इस अवसर पर जवाहर स्कूल प्रांगण में सीबीईओ भंवरलाल खोखर, प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, डॉ. गुगड़ एवं अन्य अतिथियों ने पौधा लगाकर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम 2025 का विधिवत शुभारंभ किया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जवाहर स्कूल के छोटे बच्चों ने पशु-पक्षियों की वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत कर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया, जिसकी थीम वृक्षारोपण पर केंद्रित रही।
गुरु पूर्णिमा पर कुचामन सिटी में भक्ति की धारा, मुख्यमंत्री ने भी किए विशेष पूजन
कुचामन सिटी: जनसुनवाई में कलक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, 24 घंटे में कार्रवाई के दिए निर्देश
कुचामन सिटी में खार भूमि पर हो रहा राजकीय कॉलेज निर्माण, लीजधारी ने जताई आपत्ति