कुचामन सिटी. हिंदू युवा वाहिनी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल कुल्डिया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के डॉक्टर बलबीर सिंह ढाका का पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्हें माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रभु श्रीराम की तस्वीर भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं।


समारोह में डॉक्टर चेनाराम चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर जयप्रकाश ढाका, डॉक्टर दुर्गाराम, हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विजेंद्र मुहाल, नगर अध्यक्ष रूप सिंह राजपुरोहित, वास्तुशास्त्र के जानकार बजरंग लाल जांगिड़, बलवीर डोडवाडिया, अर्जुन नायक, मुकेश नायक, राजेंद्र सारण, शिवा मुहाल, राजकुमार राड, धारा सिंह और धर्मपाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
सभी ने डॉ. बलबीर सिंह ढाका को उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कुचामन सिटी: मूंड परिवार ने तोड़ी सामाजिक कुरीतियों की परंपरा, नहीं किया मृत्यु भोज
लायंस क्लब कुचामन सिटी ने नए सत्र की शुरुआत गायत्री यज्ञ, गौ सेवा और वृक्षारोपण से की