न्यू कॉलोनी में दो सांड की लड़ाई में कार हुई क्षतिग्रस्त

कुचामनसिटी। शहर में लावारिस गोवंश का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये मवेशी सड़कों पर आमजन को चोटिल कर रहे हैं और चौपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहे हैं और आमजन के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। शहर की न्यू कॉलोनी में शुक्रवार की देर शाम दो सांड की लड़ाई में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।


स्थानीय निवासियों ने नगरपरिषद से लावारिस गोवंश के आतंक से निजात दिलाने के लिए स्थाई समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि नगरपरिषद की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आए दिन हो रही दुर्घटना
लावारिस गोवंश के सड़कों पर घूमने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। आए दिन वाहन चालकों को इन मवेशियों से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। पिछले कुछ सालों में कुचामन में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत गौवंश के कारण हुई है।

नगरपरिषद की भूमिका पर सवाल
स्थानीय निवासियों ने नगरपरिषद की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों नगरपरिषद इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उनका कहना है कि नगरपरिषद को लावारिस गोवंश को पकड़कर गोशाला में भेजने के लिए अभियान चलाना चाहिए। पहले भी गोवंश को बाहर भेजने के प्रयास हुए लेकिन एक बार फिर गोवंश की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है।
करना होगा स्थाई समाधान
आमजन ने प्रशासन से मांग की है कि लावारिस गोवंश के आतंक से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
क्या है नगरपरिषद की योजना?
नगरपरिषद के अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि लावारिस गोवंश को पकड़कर गोशाला में भेजने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
कुचामन सिटी में फूड इंस्पेक्टर ने 80 लीटर घी सीज किया, जांच के लिए भेजा लैब
नावां की मालियों की ढाणी में एक घर से सोने-चांदी के गहनों सहित 16 लाख की चोरी