कुचामन सिटी. शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा सत्र 2025-26 के लिए निर्धारित शिविरा पंचांग के अनुसार वाक्पीठ सत्रारंभ संगोष्ठी का आयोजन 25 व 26 जुलाई को पीएमश्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा।

इसमें राजकीय व गैर-राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) स्कूलों के संस्था प्रमुखों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।


मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, समग्र शिक्षा, कुचामन सिटी की ओर से जारी आदेशानुसार सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे 25 जुलाई को प्रातः 10 बजे निश्चित स्थल पर उपस्थित रहें। संस्था प्रमुख स्वयं उपस्थित होंगे, पद रिक्त होने की स्थिति में कार्यवाहक संस्था प्रमुख की उपस्थिति स्वीकार्य होगी। अनुपस्थिति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय संगोष्ठी 29-30 जुलाई को
डीडवाना-कुचामन जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों व शारीरिक शिक्षा के कार्मिकों की दो दिवसीय संगोष्ठी सत्र 2025-26 के लिए 29 और 30 जुलाई 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पांचवा (कुचामन सिटी) में आयोजित की जाएगी। यह आयोजन निदेशक माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के पूर्व आदेशों की अनुपालना में किया जा रहा है।

सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को संगोष्ठी में भाग लेने हेतु अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त करें। अनुपस्थित रहने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हरियाली अमावस्या पर कुचामन सिटी में मेला, बच्चों से बुजुर्गों तक उमड़ा उत्साह
मीरा दर्शन यात्रा 26 जुलाई को पहुंचेगी नारायणपुरा, कुचामन में हुई तैयारियों को लेकर बैठक