कुचामन सिटी. लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा लायनवादी वर्ष 2025-26 का शुभारंभ समरिया सागर गौशाला में गौ पूजन के साथ किया गया। गौमाता के सानिध्य में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में वर्ष पर्यंत सेवा कार्यों का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन रेखा काबरा, सचिव लॉयन संतोष कुमावत, उपाध्यक्ष लॉयन मीनू अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, संरक्षक लॉयन पवन जैन, लॉयन मुरलीधर गोयल, लॉयन राजकुमार सोनी, लॉयन दिनेश मीठड़ीवाला, लॉयन विष्णु मोयल, लॉयन सोनू अग्रवाल, लियो क्लब अध्यक्ष लियो कुणाल शर्मा, उपाध्यक्ष लियो अविनाश जैन, सचिव लियो तरुण सोनी, कोषाध्यक्ष लियो अविनाश कुमावत एवं लियो दीपक सोनी ने गौशाला पहुँचकर गौमाता का पूजन किया और पीड़ित मानव सेवा को धर्म एवं कर्म मानते हुए पूरे वर्ष सेवा कार्यों में समर्पित रहने का संकल्प लिया।


इससे पूर्व लॉयन पवन जैन एवं लॉयन राम काबरा द्वारा लॉयन विष्णु मोयल एवं लॉयन सोनू अग्रवाल को क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
लॉयन राम काबरा ने इस अवसर पर कहा कि विश्वव्यापी सेवा संगठन लॉयन्स क्लब का सदस्य होना गर्व की बात है और इससे समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है।

गौशाला परिवार की ओर से लॉयन्स व लियो क्लब के सभी सदस्यों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी गईं।