कुचामन सिटी. मोहर्रम के अवसर पर नगर में अमन-चैन और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।


डीडवाना-कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मोहर्रम का पर्व 6 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। इसे लेकर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुचामन सिटी सहित समूचे जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। यदि कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने या माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने किया। उनके साथ पुलिस उप अधीक्षक अरविंद विश्नोई, थाना प्रभारी सतपाल चौधरी, व पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने आमजन से संवाद कर अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की सजगता और उपस्थिति से शहरवासियों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है।
कुचामन सिटी: सरकारी स्कूल की पट्टियां गिरीं, बूटीनाथपुरा के बच्चे खुले में पढ़ने को मजबूर
मौलासर की फर्जी एसआई मोना बुगालिया सीकर से गिरफ्तार
नावां की मालियों की ढाणी में एक घर से सोने-चांदी के गहनों सहित 16 लाख की चोरी