मकराना शहर की एक 34 वर्षीय महिला ने अपने सौतेले पिता और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने एसजेएम कोर्ट, मकराना में परिवाद पत्र दायर कर आरोप लगाया है कि उसे बहला-फुसलाकर सीकर बुलाया गया, जहां जबरन उसकी शादी करवाई गई और बाद में शारीरिक शोषण के साथ चार महीने तक बंधक बनाकर रखा गया।


सीकर ले जाकर जबरन कराई शादी
महिला ने कोर्ट में पेश इस्तगासे में बताया कि वर्ष 2007 में उसकी पहली शादी हुई थी, जो बाद में टूट गई। इसके बाद वह 7 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2024 तक एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही।
इस दौरान उसके सौतेले पिता ने उसकी मां की तबीयत खराब होने का झांसा देकर उसे सीकर बुलाया। वहां उसकी मर्जी के खिलाफ 1 जनवरी 2025 को झुंझुनूं निवासी एक व्यक्ति के साथ विवाह करा दिया गया।

चार महीने तक बंधक बनाकर किया शोषण
पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद उसके पति ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और लगातार चार महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। इतना ही नहीं, पति के दो भाइयों और ससुर ने भी उससे जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। 16 मई 2025 को मौका पाकर वह किसी तरह वहां से निकली और मकराना थाने में शिकायत दी।
कोर्ट के आदेश पर होगी जांच
मकराना की वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश अदालत में 23 मई 2025 को परिवाद प्रस्तुत किया गया, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मकराना थाने को मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस अब कोर्ट के निर्देशानुसार पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। महिला ने अपने परिवाद में आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
डीडवाना-कुचामन ज़िले में दो सड़क हादसे, एक गंभीर रूप से घायल – एम्बुलेंस सेवाओं पर सवाल
कुचामन की पायल बोहरा ने UGC-NET के साथ JRF व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया
डीडवाना-कुचामन को मिली नई पुलिस अधीक्षक, रिचा तोमर को सौंपी जिम्मेदारी