नावां शहर के सीकर रोड स्थित सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में कक्षा पांचवीं और आठवीं के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी प्रदान कर तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही बच्चों का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी गई।


कक्षा पांचवीं से सात्विक, प्रकुल, नरेंद्र, दीक्षिता, हर्षवर्धन, हिना, इनाया, खुशी, लोकेश, ऋषिका, उर्जित को सम्मानित किया गया। कक्षा आठवीं से लविश, भारती, विष्णु, दिशा, दिव्यवीर, अभीशु ने अच्छे परिणाम दिए, जिन पर उन्हें सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधन निदेशक लक्की गौड़ ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनती है। उन्होंने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने व अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही।

गुरुवार को गुरु पूर्णिमा होने पर स्कूल के सभी अध्यापकों – गीतिका, मधु, सरोज, जयश्री, यमिता, दीपिका, लता, बबीता, महिमा, हरीश और रणवीर सहित सभी को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
बच्चों की ओर से गुरु की महत्ता के बारे में बताया गया कि गुरु का हमारे जीवन में कितना महत्व होता है और गुरु का सम्मान करना चाहिए।
नावां: अंत्योदय संबल पखवाड़ा संपन्न, ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर
नावां में आंगनबाड़ी कार्मिकों के रिक्त पदों की सूची भेजी गई, जल्द होगी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
नावां के टोडास गांव में अवैध शराब का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, एक फरार