नावां शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पालिका की अनदेखी के कारण बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश से स्कूल में पानी का भराव हो रहा है जिससे स्कूल के बीच में तालाब बन गया है। जिससे बच्चों को कक्षाओं में पानी में से होकर जाना पड़ रहा है। इससे बच्चों के जूते और कपड़े गीले होने के साथ ही कमरों में भी कीचड़ हो रहा है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि विद्यालय के चारों ओर नाला नहीं होने के कारण स्कूल में पानी का भराव होता है। पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

जिसके कारण विद्यार्थियों व स्कूल प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के भामाशाहों के सहयोग से करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं, लेकिन अब स्कूल के चारों ओर नाला निर्माण को पालिका प्रशासन की ओर से जल्द करवा दिया जाए तो परेशानी नहीं होगी। स्कूल में पानी का भराव होने से नुकसान भी होता है।
नावां: सीए बनने पर खांडल समाज ने किया यकिता जोशी का स्वागत
नावां के इण्डाली ग्राम में बारिश बनी मुसीबत, राजीव गांधी केंद्र में भरा 3 फीट पानी
नावां में गौवंश और लोगों पर डंपर चढ़ाने वाला चालक गिरफ्तार, बजरी से भरे वाहन जब्त