नावां: श्रावण माह में जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा कर रहे एक युवक को रविवार रात बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कांवड़ियों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे जयपुर रोड स्थित भिंवड़ा नाडा बालाजी मंदिर के पास यह हादसा हुआ। नावां निवासी शिवपाल कुमावत कांवड़ लेकर पैदल यात्रा कर रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से शिवपाल सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों और साथी कांवड़ियों ने तुरंत उसे उठाकर नावां के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन के बारे में जानकारी जुटाई। घायल का प्राथमिक उपचार उपजिला चिकित्सालय में करवाया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन व चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
नावां में डेढ़ घंटे की बारिश शहरवासियों के लिए बनी आफत, दुकानों व घरों में पानी भरा