नावां: श्री श्याम परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में सुरजीत रणजीत चौधरी एवं जांदू परिवार के सौजन्य से एकादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम का कीर्तन और झूला महोत्सव आयोजित किया गया।



इस दौरान रिमझिम बारिश की बौछारों के बीच बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार विशेष रूप से तैयार झूले पर किया गया। रंग-बिरंगे पुष्पों और साज-सज्जा से सजे झूले पर समिति सदस्यों कैलाश गौड़, प्रमोद अग्रवाल, श्यामसुंदर माटोलिया एवं मुकेश अग्रवाल ने बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया।
इसके पश्चात वैदिक विधि-विधान से कीर्तन का शुभारंभ हुआ। गायक कलाकार गौतम खंडेलवाल ने गणेश वंदना के साथ कीर्तन की शुरुआत की। इसके साथ ही मुरली पाराशर, ललित चावड़ा, तुषार गौड़, हितेश सोनी, राधेश्याम स्वामी, विजय सेन और जयपुर से पधारी सुमन स्वामी ने बाबा श्याम को अपने मधुर भजनों के माध्यम से रिझाया।

बीचून धाम से पधारे संत गोविंद दास महाराज ने भी अपने भजनों से भक्तों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने भगवान शंकर और बाबा श्याम के भजनों से पूरा पांडाल भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
इस दौरान सभी भक्तों ने बाबा श्याम को झूला झुलाया और कीर्तन का आनंद लिया।
नावां: भामाशाह मोर की ओर से विद्यालय में 20 लाख की लागत से बनाया जाएगा शौचालय
नावां: डाकघरों में आज से लागू हुआ आईटी-2.0 एप्लीकेशन, सेवाओं में सुधार का मिलेगा लाभ
नावां न्यूज: सरकारी विद्यालयों में नामांकन की रफ्तार कम, प्राइवेट में ज्यादा