नावां: सरकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा बुधवार को संपन्न हुआ।

इस दौरान बुधवार को ग्राम पंचायत खाखड़की पर शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें राजस्व, बिजली, पानी सहित सभी विभागों की विभिन्न सेवाएं मौके पर ही दी गईं।


जिला कलक्टर ने अंत्योदय संबल पखवाड़े के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारियों के कार्य की सराहना की। उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत खाखड़की में शिविर का आयोजन हुआ।
शिविरों में जोड़े गए खाद्य सुरक्षा योजना में नाम
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित तीन गतिविधियों को शामिल किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार – शिविर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वर्ष 2022 एवं वर्ष 2025 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के वे आवेदन, जो ई-मित्र पर लंबित हैं, उनके आवेदनकर्ताओं से संपर्क कर दस्तावेजों की कमी पूर्ति करवाकर निस्तारण किया गया।
इसके साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल पात्र परिवारों के सदस्यों की आधार सीडिंग की जा रही है। पात्र परिवारों की ई-केवाईसी शिविर में उपस्थित उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पीओएस मशीन से की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में “गिव अप” अभियान के तहत स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए राशन कार्डधारक शिविर में आवेदन कर सकते हैं।
नावां रेलवे स्टेशन के पास चोरी करते पकड़ा गया कुचामन का युवक, नशे के इंजेक्शन बरामद
नावां के टोडास गांव में अवैध शराब का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, एक फरार
नावां में आंगनबाड़ी कार्मिकों के रिक्त पदों की सूची भेजी गई, जल्द होगी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू