डीडवाना-कुचामन जिला प्रशासन की ओर से डीडवाना में 17 जुलाई को जिला स्तरीय सहकार एवं रोजगार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन मालियान क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर परिसर में दोपहर 11 बजे से शुरू होगा। जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।


इस महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। विशेष रूप से युवाओं को स्वरोजगार के साधनों और योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में सहकारी संस्थाओं की उपयोगिता और उनके माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी।
इस अवसर पर आमजन, युवा वर्ग, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य और सहकारी समितियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभागियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि वे बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें।

डीडवाना कुचामन जिले में उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित