डीडवाना। शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई जब एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस आत्मघाती कदम से इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है।

यह घटना डीडवाना के लाडनूं रोड आरओबी के समीप रेलवे ट्रैक पर रविवार शाम को घटित हुई, जहां सालासर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली।


मृतक की पहचान 32 वर्षीय सुखवीर प्रजापत के रूप में हुई है, जो रेलवे स्टेशन क्षेत्र का निवासी था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार – सुखवीर ट्रेन की पटरी पर अचानक आकर खड़ा हो गया और सालासर एक्सप्रेस के आते ही उसने छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और डीडवाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और राजकीय अस्पताल की मोर्च्यूरी में भिजवाया। घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई ताकि आत्महत्या की वजह का कोई सुराग मिल सके।
परिजन पोस्टमार्टम के खिलाफ, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हैं, जिससे अंतिम परीक्षण नहीं हो सका है। आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस परिजनों से लगातार संवाद कर रही है ताकि मामला पूरी तरह स्पष्ट किया जा सके।
मकराना में ट्रेन से हादसा: मार्बल व्यवसायी की दर्दनाक मौत
नावां/नमक उद्योग: चार माह के लिए पचास हजार श्रमिक हुए बेरोजगार