Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: सांगलिया धूणी में ओमदास महाराज के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा...

कुचामन सिटी: सांगलिया धूणी में ओमदास महाराज के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा पर होगा भव्य भजन-सत्संग का आयोजन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी के अड़कसर के पास स्थित ग्राम सांगलिया में स्वामी ओमदास महाराज के परम सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य भजन-सत्संग का विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा।

- विज्ञापन -image description

अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज के शिष्य गिरधारी महला ने बताया कि सांगलिया धाम में गुरु पूर्णिमा पर देश-प्रदेश से हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक है, जो सनातन संस्कृति और धर्म को आगे बढ़ाने तथा सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।

- विज्ञापन -image description
image description

गुरु पूर्णिमा, महर्षि वेदव्यास के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है। वे महापुरुष जिन्होंने वेदों, पुराणों और महाभारत जैसे महान ग्रंथों की रचना की। यह दिन सनातन धर्म में ज्ञान और शिक्षा के प्रसार में उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर होता है।

गुरु-शिष्य परंपरा – भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा एक अभिन्न हिस्सा है, जिसमें गुरु अपने शिष्यों को न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं।

- Advertisement -ishan

कार्यक्रम का आयोजन कल दिन और रात्रि में किया जाएगा, जिसमें भक्तजन धूणी माता और गुरुदेव स्वामी ओमदास जी महाराज सांगलिया का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा अमन, चैन और शांति की कामना करेंगे। इस पावन अवसर पर देशभर से हजारों श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डीडवाना-कुचामन जिले में 12 जुलाई से भारी बारिश के आसार

कुचामन सिटी में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, VT स्कूल का छात्र मिला न्यू मॉर्डन स्कूल में सुरक्षित

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!