कुचामन सिटी. लॉयन्स क्लब प्रान्त 3233 ई-2 के प्रान्तपाल लॉयन रामकिशोर गर्ग ने लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा को रक्तदान के प्रांतीय सभापति नियुक्त किया है।

नई जिम्मेदारी के तहत लॉयन काबरा अब पूरे प्रान्त के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान जागरूकता अभियान को गति देंगे और विभिन्न क्लबों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।


इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने प्रान्तपाल लॉयन रामकिशोर गर्ग का आभार जताया और लॉयन राम काबरा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015-16 में भी काबरा को रक्तदान के प्रांतीय सह सभापति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसमें उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए। उनके योगदान के लिए लॉयन्स क्लब के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हें लीडरशिप मैडल से सम्मानित किया गया था।
कुचामन सिटी: जोजरी नदी उफान पर, नालोट व नगवाड़ा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात

कुचामन सिटी में मेगाहाइवे के बीचोबीच बनी गौशाला, श्रेय लेने वालों को ढूंढ रहे लोग