आज कुचामन सिटी की ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आई। पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में यातायात को बाधित करने वाले एक वाहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बीच सड़क खड़ी बोलेरो गाड़ी का टायर लॉक कर चालान किया।


दरअसल, RJ 37 UA 7591 नंबर की बोलेरो गाड़ी को चालक ने सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर कहीं निकल गया था। इस वजह से आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मौके पर मौजूद महिला ट्रैफिक पुलिस ने बिना समय गंवाए गाड़ी का टायर लॉक कर दिया और चालक का चालान भी काटा गया। चालान भरने के बाद ही गाड़ी को छोड़ा गया।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पहले ही अव्यवस्थित है, ऊपर से कुछ वाहन चालकों की लापरवाही हालात को और बिगाड़ रही है। जैसे आज इस चालक ने पुराने बस स्टैंड के पास गाड़ी खड़ी कर दी, वैसे ही कई अन्य वाहन चालक भी नियमों को ताक पर रखकर परेशानी का कारण बनते हैं।

नावां: चौसला के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे थे — जयपुर हाईवे पर हादसा