कुचामन सिटी. क्षेत्र में कल दिनांक 10 जुलाई 2025 को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

यह जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, पंचायत समिति, कुचामन सिटी के वीसी कक्ष में प्रातः 10 बजे से 4:30 बजे तक अथवा जनसुनवाई पूर्ण होने तक आयोजित की जाएगी।


जनसुनवाई में आमजन अपनी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं को प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। प्रशासन द्वारा अधिकाधिक लोगों से अपील की गई है कि वे इस जनसुनवाई की जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं एवं इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखें।
उल्लेखनीय है कि उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।

नावां रेलवे स्टेशन के पास चोरी करते पकड़ा गया कुचामन का युवक, नशे के इंजेक्शन बरामद
कुचामन सिटी में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, VT स्कूल का छात्र मिला न्यू मॉर्डन स्कूल में सुरक्षित