Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी प्रवासी घनश्याम अग्रवाल ने करवाया किशनगढ़ में केंद्रीय बस स्टैंड...

कुचामन सिटी प्रवासी घनश्याम अग्रवाल ने करवाया किशनगढ़ में केंद्रीय बस स्टैंड का नवनिर्माण

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी के प्रवासी एवं किशनगढ़ निवासी घनश्याम अग्रवाल सुपुत्र स्वर्गीय किस्तूरचंद मीठडीवाला द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केंद्रीय बस स्टैंड किशनगढ़ का नवनिर्माण करवाया गया है।

- विज्ञापन -image description

इसका उद्घाटन एवं लोकार्पण रविवार को समारोहपूर्वक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि मंत्री भगीरथ चौधरी, नगर परिषद सभापति और भामाशाह घनश्याम अग्रवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

- विज्ञापन -image description
image description

घनश्याम अग्रवाल मार्बल के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कारोबार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और सामाजिक प्रतिष्ठा भी अर्जित की।

सत्यनारायण मीठडीवाला ने बताया कि चाचा घनश्याम अग्रवाल एवं चाची संतोष देवी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं। उनके द्वारा किशनगढ़ में सिटी बस स्टैंड का नवनिर्माण करवाया जाना समस्त कुचामनवासियों के लिए गौरव का विषय है।

- Advertisement -ishan

अग्रवाल समाज एवं समस्त कुचामनवासियों ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए घनश्याम अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

समारोह में कुचामन से मीठडीवाला परिवार के शंकरलाल, सत्यनारायण, गजाधर, पवन, नवलकिशोर, दिनेश, अनिल अग्रवाल, रोहित, निखिल, केशव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कुचामन सिटी में कल निकलेगा फूल प्याला जुलूस, देखने उमड़ेंगे प्रदेश भर से अकीदतमंद

डीडवाना में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

मकराना में ट्रेन से हादसा: मार्बल व्यवसायी की दर्दनाक मौत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!