कुचामन सिटी. अपने समाज और पीड़ितों की सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले कुचामन सिटी निवासी समाजसेवी गोपाल राहोरिया के लिए चलाए गए “मिशन इंसानियत” को क्षेत्रीय एवं प्रवासी जागरूक नागरिकों से भरपूर समर्थन मिला है।

अब तक इस अभियान के अंतर्गत ₹5,22,221 की आर्थिक सहायता जुटाई जा चुकी है और यह सहयोग लगातार जारी है।


रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद बिस्तर पर हैं गोपाल राहोरिया
गोपाल राहोरिया जो कि आरसीसी ठेकेदार के रूप में कार्यरत थे और पलाड़ा क्षेत्र के निवासी हैं, वर्ष 2018 से समाज के विभिन्न कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं। उन्होंने “अपना समाज”, मिशन मानवता, विवाह सम्मेलन, और अन्य सामाजिक गतिविधियों में तन, मन, धन से सहयोग दिया।

लेकिन लगभग दो वर्ष पूर्व एक सामाजिक कार्य करते समय उनका दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया, जिससे रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई और शरीर पैरालिसिस का शिकार हो गया। इस कारण वे बिस्तर पर स्थायी रूप से सीमित हो गए और इलाज में अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर चुके थे।
जनसेवकों ने की अपील, समाज ने निभाया फर्ज
स्थिति को देखते हुए जनसेवक राजकुमार फौजी अध्यक्ष शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट एवं कुमावत विकास समिति कुचामन सिटी ने जागरूक नागरिकों से सहयोग की भावुक अपील की। इसके पश्चात क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ प्रवासी समाज बंधुओं ने भी गोपाल की धर्मपत्नी पुष्पा देवी और पुत्र महेश के खातों में सहयोग राशि जमा करवाई।
सहयोग की राशि से यह साबित हो गया कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है। कई जागरूक नागरिकों ने स्वयं गोपाल राहोरिया के घर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से मदद की, जिससे यह संदेश गया कि जो समाज के लिए जीवन भर खड़ा रहा, उसके कठिन समय में समाज भी उसके साथ खड़ा है।
कुचामन सिटी की नन्हीं विदिशा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में
कुचामन सिटी प्रवासी घनश्याम अग्रवाल ने करवाया किशनगढ़ में केंद्रीय बस स्टैंड का नवनिर्माण
वर्मा की स्मृति में लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने किए सेवा कार्य