Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनावां: रमेश मोर भामाशाह अवार्ड से सम्मानित

नावां: रमेश मोर भामाशाह अवार्ड से सम्मानित

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां: जयपुर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में 29वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

- विज्ञापन -image description

जिसमें शहर के भामाशाह रमेश चंद्र मोर को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि भामाशाह रमेश मोर को लगातार चौथी बार राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान शिक्षा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

- विज्ञापन -image description
image description

रमेश चंद्र मोर के पुत्र राजकुमार मोर और पुत्रवधू शालिनी मोर के संयुक्त उपक्रम आरएक्स लॉजिक्स कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नावां के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले 4 साल में लगभग एक करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं।

विद्यालय के अध्यापक पूरणमल काला और सुशीला कुमावत ने बताया कि सत्र 2025–26 में लगभग 20 से 25 लाख रुपए की लागत से आधुनिक शौचालय और यूरिनल्स बनवाने के लिए भी मोर परिवार से आग्रह किया गया है, जिस पर भामाशाह रमेश चंद्र मोर और कांता मोर ने सकारात्मक आश्वासन प्रदान किया।

- Advertisement -ishan

विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता महेंद्र वर्मा, कविता शर्मा, रामनिवास चावला, भवानी मीणा, विमलेश पाराशर और एसडीएमसी सदस्य शिवदत्त शर्मा, अल्पना अग्रवाल ने नटवर मोर, गोपाल मोर, प्रतीक मोर, वरुण मित्तल सहित संपूर्ण मोर परिवार का इस पुनीत और ऐतिहासिक योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

नावां का पार्क उपेक्षा का शिकार, झूले टूटे, घास जली, जिम बेकार

नावां में कलक्टर ने उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

नावां में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!