Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनावां में कलक्टर ने उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

नावां में कलक्टर ने उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां शहर के उपखंड कार्यालय में शनिवार को जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

- विज्ञापन -image description

जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत ने डीडवाना कुचामन जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार नावां उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया।

- विज्ञापन -image description
image description

इस दौरान उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल ने जिला कलक्टर का स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने उपखंड अधिकारी से अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों की जानकारी ली। इसके साथ ही विकास योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की रिपोर्ट ली। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करने में प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में बैठ कर जनता की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है।

- Advertisement -ishan

इसके लिए अधिकारियों धरातल पर जाकर जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को समझ कर समाधान करवाना होगा। इससे जनता में भी अधिकारियों को लेकर अच्छी धारणा रहेगी। इसके साथ ही जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत ने उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल की मौजूदगी में ग्राम मिठडी में नरेगा कार्य का निरीक्षण किया।

नरेगा कार्मिकों को जिला कलक्टर ने दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच केला देवी, उपसरपंच व समाजसेवी वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इसके साथ ही जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत सहित अन्य अधिकारियों ने मिठडी पंचायत में बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।

 

नावां में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

नावां पालिका ने सुविधाओं पर किए लाखों खर्च, लेकिन नतीजा शून्य

नावां सिटी: अंत्योदय संबल पखवाड़ा शुरू, पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!