डीडवाना-कुचामन के जिला बनने के बाद से ही कुचामन और डीडवाना के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग रखी थी।

जहां डीडवाना के जनप्रतिनिधियों ने जनता की इस इच्छा को पूर्ण समर्थन दिया, वहीं जब विधानसभा में न्याय मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि डीडवाना में ही जिला मुख्यालय बनेगा, तब नावां विधानसभा से विधायक और सरकार में मंत्री विजय सिंह ने इसे नकारते हुए कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि जिला मुख्यालय कहां बनेगा।



लेकिन अब सरकार के इस आदेश ने स्पष्ट कर दिया है कि जिला मुख्यालय डीडवाना ही रहेगा और वहीं पर जिला एवं सेशन न्यायालय भी स्थापित किया जाएगा।
सरकार ने नए 8 जिलों के लिए अधिसूचना जारी की है। जहां जिला एवं सेशन न्यायालय बनाए जाएंगे, जिनमें डीडवाना-कुचामन सहित कोटपूतली-बहरोड़, फलोदी, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, बाड़मेर, डीग और सलूंबर शामिल हैं।

इन न्यायालयों के लिए सरकार ने बजट स्वीकृति एवं भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
2025 की समाप्ति तक ग्रामीण और दूरदराज के लोगों को अब छोटे-छोटे मामलों के लिए बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हालांकि कुचामन सिटी के निवासियों को अब डीडवाना जाकर ही नए जिले की सुविधाओं का लाभ लेना होगा।
कुचामन सिटी के दीपपुरा में कच्चे मार्ग से लोगों को परेशानी, पक्की सड़क की दरकार
कुचामन सिटी: भ्रूण जांच मामले में दलाल सुखराम को मिली सशर्त जमानत
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट