कुचामन सिटी. बरगद संरक्षण फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय पर्यावरण जागरूकता और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कल 3 जून से होगी।

इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करें पर आधारित कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना है।


3 जून को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सुबह 5:30 बजे अर्बन सर्कुलर फॉरेस्ट (न्यू स्टेडियम के पास) पर प्लॉगिंग कार्यक्रम आयोजित होगा। प्लॉगिंग एक ऐसा अभ्यास है जिसमें जॉगिंग करते हुए रास्ते में पड़े प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया जाता है।
4 जून को विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक कचरे और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह आयोजन काबरा गर्ल्स बीएड कॉलेज (शाकंभरी माता रोड) और कुचामन इमेजिंग (बुडसू रोड) पर होगा। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत अर्बन सर्कुलर फॉरेस्ट 2 (शाकंभरी माता रोड) पर पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय भामाशाहों का सहयोग भी प्राप्त होगा।
क्विज प्रतियोगिता के लिए इच्छुक विद्यार्थी मोबाइल नंबर 9461948355 पर संपर्क कर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।
कुचामन सिटी में आयोजित हुआ 31वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर
कुचामन सिटी में आयोजित हुआ 31वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर
कुचामन सिटी हॉस्पिटल के पीछे मिला नवजात का भ्रूण, पुलिस कर रही है जांच