Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में डंपिंग यार्ड से हटाया गया आवारा पशुओं की जान...

कुचामन सिटी में डंपिंग यार्ड से हटाया गया आवारा पशुओं की जान ले रहा कचरा

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर डंपिंग ग्राउंड से हटाया गया प्लास्टिक और रबर कचरा, आवारा पशुओं की जान पर बना हुआ था खतरा।

- विज्ञापन -image description

कुचामन सिटी में आज दोपहर नगर परिषद की ओर से एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर परिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत सभी सफाई कर्मचारियों को डंपिंग ग्राउंड पर लगाया गया। यहां लंबे समय से प्लास्टिक की थैलियों और रबर से संबंधित कचरा जमा था, जिसे आवारा पशु खा जाते थे। इससे उनकी जान को गंभीर खतरा बना हुआ था।

- विज्ञापन -image description
image description

स्थानीय सामाजिक संगठनों और मीडिया में यह मामला उठने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सफाई कार्य को अंजाम दिया। अभियान के दौरान मुख्य रूप से प्लास्टिक और रबर जैसे कचरे को इकट्ठा कर हटाया गया जो न सिर्फ जानवरों के लिए घातक था बल्कि पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक था।

- Advertisement -ishan

सभी सफाई कर्मचारियों ने इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई और जानवरों के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

कुचामन सिटी सहित जिले में 18 मई तक हीट वेव-आंधी अलर्ट

कुचामन सिटी के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रार्थना पत्र

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!