डीडवाना न्यूज: लाडनूं शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ 43 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। यह घटना लाडनूं-जसवंतगढ़ रोड स्थित सुजला फिलिंग स्टेशन के सामने की बताई जा रही है।

मृतक की पहचान महेंद्र नाथ के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजपूतों की ढाणी (रुआ) का निवासी था और हाल ही में जसवंतगढ़ में रह रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महेंद्र नाथ ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलते ही लाडनूं पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची।


डिप्टी विक्की नागपाल व थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे और आवश्यक जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर लाडनूं की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद नियमानुसार पोस्टमार्टम और अन्य विधिक प्रक्रिया पूरी की गई।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मृतक के परिचितों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

कई जिलों में बारिश का अलर्ट, डीडवाना-कुचामन में तापमान 43 डिग्री, गर्मी से अधेड़ की मौत
कुचामन सिटी में मातृ एवं शिशु अस्पताल 9 किलोमीटर दूर बनाने में अधिकारियों की मिलीभगत का विरोध