
डीडवाना न्यूज: खूनखूना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, मामला 23 अप्रैल का है। जब एक नाबालिग छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में आरोपी ने उसे जबरन रोककर अपनी बाइक पर बैठा लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना से सहमी बालिका किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।


परिजनों ने 28 अप्रैल को खूनखूना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।
डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर टीम ने ग्राम केराप निवासी आरोपी सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
आरोपी से पूछताछ में अपराध की पुष्टि होने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
कुचामन न्यूज: मोक्ष धाम में रात को लगी भीषण आग, VIDEO
कुचामन न्यूज: बिना पार्किंग सुविधा के शहर में चल रहे शॉपिंग मॉल
कुचामन न्यूज: दो ट्रैक्टर लेकर निकली नगर परिषद की टीम, सड़कों से हटाया अतिक्रमण