कुचामन न्यूज: जिला कलेक्टर (रसद) कार्यालय (डीडवाना-कुचामन) की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत कुछ उचित मूल्य की दुकानें वर्तमान में रिक्त हैं।

इन दुकानों को चलाने के लिए योग्य और इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं।


यह आवेदन राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार मांगे जा रहे हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति 19 मई 2025 से 10 जून 2025 तक कार्यालय समय में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 100 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना होगा।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक है। इस दौरान सरकारी छुट्टियों को छोड़कर किसी भी कार्यदिवस में आवेदन किया जा सकता है। ध्यान रहे कि आवेदनकर्ता को खुद कार्यालय में आकर आवेदन जमा करना होगा। डाक या किसी दूसरे व्यक्ति से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस योजना में महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। सभी रिक्त दुकानों में 30 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं (बेरोजगार) के लिए तय किया गया है।
उक्त निर्देश तथा रिक्त उचित मुल्य की दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट food.rajasthan.gov.in व जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।
जिले में खाली पड़ी उचित मूल्य की दुकानों की सूची-


मकराना सिटी में 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज