कुचामन सिटी के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने सूचित किया है कि स्टेशन रोड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्धारित समय के दौरान बाधित रहेगी। यह बाधा विद्युत तंत्र के विस्तार कार्य के कारण अस्थायी रूप से की जा रही है।

उपखण्ड कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) अविविनिलि कुचामन सिटी के अधीनस्थ क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 मई 2025 एवं 25 मई 2025 को सुबह 06:00 बजे से 10:00 बजे तक स्टेशन रोड पर नये पम्प हाउस के विद्युत तंत्र विस्तार के कार्य के मध्येनजर, उक्त समयावधि के लिये 33/11 केवी जीएसएस पनवाडी से निकलने वाले 11 केवी स्टेशन रोड फीडर की सप्लाई बन्द रहेगी।


इससे पनवाडी जीएसएस, शाकम्भरी माता मन्दिर से लेकर नये बस स्टैण्ड तक के सम्बन्धित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उपभोक्ताओं से आग्रह है कि असुविधा से बचने हेतु पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें।

नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट